शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जोश में नजर आए. बेटे के जन्मदिन पर वीरभद्र सिंह ने अपने निवास पर पहाड़ी नाटी डालकर जश्न मनाया.
विक्रमादित्य सिंह ने मनाया जन्मदिन, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने डाली नाटी
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया. बेटे के जन्मदिन पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने अपने निवास पर पहाड़ी नाटी डालकर जश्न मनाया.
विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर काफी तादाद में समर्थक उनके निवास होली लॉज ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं, इस अवसर पर नाटी का आयोजन किया गया. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी बाहर आए और समर्थकों के साथ नाटी डाली.
समर्थकों ने काफी देर तक नारेबाजी की. बेटे विक्रमादित्य ने भी पिता के साथ नाटी डाली. वीरभद्र सिंह ने लोगों का आभार जताया और बेटे विक्रमादित्य सिंह को आशीर्वाद भी दिया. बता दें कि कोरोना के चलते इस बार वीरभद्र सिंह ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया था. इस बार समर्थक उनके जन्मदिन पर उनके निवास होली लॉज नहीं जा पाए थे लेकिन विक्रमादित्य सिंह का जन्मदिन इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया गया.