हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सुबह 3.40 मिनट पर IGMC में ली अंतिम सांस - आईजीएमसी में वीरभद्र सिंह का निधन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज शिमला में निधन हो गया. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निधन
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निधन

By

Published : Jul 8, 2021, 6:24 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 3:00 PM IST

शिमला:लंबी बीमारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज शिमला में निधन हो गया. उन्होंने शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 3.40 बजे अंतिम सांस ली. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. वीरभद्र सिंह 87 साल के थे.

12 अप्रैल को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से उबरने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने के दौरान एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

वीडियो

वीरभद्र सिंह 30 अप्रैल से आईजीएमसी में भर्ती थे. वीरभद्र सिंह कोरोना से उबरने के कुछ महीनों बाद ही फिर से पॉजिटिव हो गए थे. 10 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई थी. उन्हें मेकशिफ्ट में रखा गया था, लेकिन बीते सप्ताह उनकी रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया था. वीरभद्र सिंह की हालत सोमवार से बिगड़ गई थी. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.

बता दें कि वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे थे.

Last Updated : Jul 8, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details