हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुझे दुःख होता हैं, जिन्हें मैं राजनीति में लाया उन्होंने मेरा हाल भी नहीं पूछा: वीरभद्र सिंह - सोलन कांग्रेस

जिला के कुठाड़ में नेता मुकेश अग्निहोत्री रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने पहुंचे. इस दौरान 'वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को लगता हैं कि वीरभद्र सिंह कभी भी मर सकता है. इसलिए अब वह मेरे पास भी नहीं आते व मेरा हाल भी नहीं पूछते. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दुःख होता है कि राजनीति के लंबे सफर में उन्होंने पता नहीं कितने लोगों को ऊंचा उठाया है, लेकिन किसी ने उनका हाल-चाल नहीं पूछा.

former-cm-virbhadra-singh-meet-mukesh-agnihotri-in-solan
नेता मुकेश अग्निहोत्री रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिले

By

Published : Feb 1, 2021, 12:16 PM IST

सोलनः वीरभद्र सिंह ने चुनाव न लड़ने की बात क्या कही कांग्रेस की राजनीति में हलचल मच गई. हालांकि, अगले दिन ही उन्होंने अपने बयान को बदल दिया व कहा कि लोगों के प्यार को देखकर वो अपने बयान को वापस लेते हैं और फिर से चुनाव भी लड़ेंगे व सत्ता में वापसी भी करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों ने चाहा तो वो 7वीं बार मुख्यमंत्री भी बनेंगे.

मुकेश अग्निहोत्री वीरभद्र सिंह से मिलने पहुंचे

वीरभद्र सिंह के इस बयान के बाद नेता मुकेश अग्निहोत्री भी उनसे मिलने रविवार को कुठाड़ पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के संवाद में यह परिदृश्य साफ हो गया कि वीरभद्र सिंह को आखिर आंतरिक दर्द किस बात का था.

वीडियो रिपोर्ट.

किसी ने नहीं पूछा हालः पूर्व मुख्यमंत्री

इस दौरान 'वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को लगता हैं कि वीरभद्र सिंह कभी भी मर सकता है. इसलिए अब वह मेरे पास भी नहीं आते व मेरा हाल भी नहीं पूछते, लेकिन में उन्हें बता दूं कि वीरभद्र सिंह को जो भी नीचे धकेलने की सोचता हैं, मैं उतनी ही बार नई ऊर्जा से वापस लौटता हूं.

'किसी ने नहीं पूछा हाल'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दुःख होता है कि राजनीति के लंबे सफर में उन्होंने पता नहीं कितने लोगों को ऊंचा उठाया है, लेकिन किसी ने उनका हाल-चाल नहीं पूछा. हर जगह धनराशि भी विकास कार्यों के लिए दी, लेकिन किसी ने उनका हाल-चाल नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ेंःबजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री ने अपने घर पर की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details