शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व सासंद प्रतिभा सिंह व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री रघुराज के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि रघुराज के निधन से उन्होंने अपना एक सहयोगी मित्र खो दिया. उन्होंने कहा कि रघुराज कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता थे, जिनकी कमी हमेशा खलेगी. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.