शिमलाःएक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को अब आईजीएमसी के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह आईजीएमसी में कई दिनों से दाखिल हैं. साथ में उनकी कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. एमएस के मुताबिक उनके सैंपल में कोरोना का वही स्ट्रेन मिला है जिससे वह पहले संक्रमित हुए थे. ये वायरस कहीं न कहीं उनके शरीर में ही मौजूद था.
12 अप्रैल को भी पूर्व सीएम की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से उबरने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पूर्व सीएम अभी IGMC में भर्ती