हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरभद्र सरकार में सीनियोरिटी को सुपरसीड कर सीएस बने थे वीसी फारका, नाराज तीन IAS चले गए थे अवकाश पर - सीएस बने थे वीसी फारका

जयराम सरकार में सीनियोरिटी को सुपरसीड कर आईएएस आरडी धीमान को मुख्य सचिव बनाने का मामला विवादों में आ गया है. ये विवाद स्वर्गीय वीरभद्र सिंह सरकार के समय का वाक्या याद दिला दिया (Chief Secretary controversy in Himachal) है. उस समय भी सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने सीनियोरिटी को सुपरसीड कर वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया था. जिससे नाराज होकर तीन आईएएस अवकाश पर चले गए (Former CM Virbhadra CS VC Farka) थे.

Former CM Virbhadra CS VC Farka
वीरभद्र सरकार में सीनियोरिटी को सुपरसीड कर सीएस बने थे वीसी फारका

By

Published : Sep 9, 2022, 5:26 PM IST

शिमला: जयराम सरकार में सीनियोरिटी को सुपरसीड कर आईएएस आरडी धीमान को मुख्य सचिव बनाने का मामला विवादों में आ गया है. सुपरसीड हुए सीनियर अफसरों निशा सिंह व संजय गुप्ता नाराज हो गए हैं. निशा सिंह ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख अपनी नाराजगी जताई है (ACS Nisha Singh letter to the Governor) और मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया (ACS Nisha Singh controversy) है. इस मामले ने छह साल पहले स्वर्गीय वीरभद्र सिंह सरकार के समय का वाक्या याद दिला दिया है. उस समय भी सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने सीनियोरिटी को सुपरसीड कर वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया (Former CS VC Farka) था.

ये बात 31 मई 2016 की थी. तब स्वर्गीय वीरभद्र सिंह सरकार ने वीसी फारका को मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी थी. विद्या चंद्र फारका वर्ष 1983 बैच के आईएएस अधिकारी थे. उस समय सीएस से पहले वे भी राज्य सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर का पद संभाल रहे थे. वीसी फारका स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के करीबी अफसर थे. मुख्य सचिव बनने से पहले उनके पास मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सूचना व जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित टूरिज्म व सिविल एविएशन विभाग व जनजातीय विकास विभाग का जिम्मा भी (Former CM Virbhadra CS VC Farka) था.

वीसी फारका को उस समय आईएएस अफसर दीपक सानन, अजय मित्तल, विनीत चौधरी व उपमा चौधरी को सुपरसीड कर सीएस बनाया था. उस दौरान सीनियोरिटी लिस्ट में वीसी फारका से पहले आईएएस दीपक सानन, अजय मित्तल, विनीत चौधरी, आशाराम सिहाग व उपमा चौधरी का नंबर था. फारका के सीएस बनने से नाराज आईएएस दीपक सानन, आईएएस विनीत चौधरी व आईएएस उपमा चौधरी ने सरकार को अवकाश पर जाने का आवेदन दे दिया था. अपने आवेदन में इन तीनों अधिकारियों ने स्पष्ट लिखा था कि सीनियोरिटी को सुपरसीड करने संबंधी उनके कंसर्न को कंसीडर किया जाए, नहीं तो वे शार्ट लीव को लंबे अवकाश में बदल देंगे.

खैर, जयराम सरकार के आने के बाद वीसी फारका को सीएस के पद से हटाकर प्रधान सलाहकार की कुर्सी दे दी गई थी. विनीत चौधरी मुख्य सचिव बने थे. इस तरह सीनियोरिटी को सुपरसीड करने का विवाद कोई नया नहीं है. वहीं, सचिवालय के गलियारों में ये चर्चा है कि आरडी धीमान को परेशान करने के मकसद से ये शिकायतें की जा रही हैं. धीमान एक निर्विवाद अफसर हैं और मुख्य सचिव वही बनता है, जिसे मुख्यमंत्री चाहते (Chief Secretary controversy in Himachal) हैं.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार से नाराज आईएएस निशा सिंह, राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details