शिमलाः हिमाचल सरकार ने सस्ते राशन में कटौती कर दी है. सरकार के इस फैसले पर सूबे के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने विरोध जताया है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस फैसले से प्रदेश की जनता पर विपरीत असर पड़ेगा. आज देश कोरोना संकट के चलते मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बढ़ती महंगाई से आम लोगों को राहत दी जानी चाहिए, न कि उन पर महंगाई थोपनी चाहिए.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा लोग खेती बाड़ी, बागवानी या छोटे-मोटे करोबार करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे है. प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार ने मंहगाई और आर्थिकी को देख कर ही डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन देने की व्यवस्था शुरू की थी. इसके लिए सरकार ने हमेशा बजट का प्रावधान किया है, लेकिन अब ये व्यवस्था टूटती नजर आ रही है.