हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह की CM जयराम को नसीहत, बोले: राहत देने के बजाय महंगाई न थोपे सरकार - वीरभद्र सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सरकार के एपीएल के राशन कटौती के फैसले पर फिर विचार करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि देश आज गंभीर चुनौती से गुजर रहा है. ऐसे में न तो आम जनता के साथ अन्याय होना चाहिए और न ही कोई भेदभाव होना चाहिए. साथ ही, सरकार केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करें और धन का सदुपयोग करें.

veerbhadra singh on jairam govt
veerbhadra singh on jairam govt

By

Published : May 14, 2020, 8:51 PM IST

शिमलाः हिमाचल सरकार ने सस्ते राशन में कटौती कर दी है. सरकार के इस फैसले पर सूबे के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने विरोध जताया है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस फैसले से प्रदेश की जनता पर विपरीत असर पड़ेगा. आज देश कोरोना संकट के चलते मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बढ़ती महंगाई से आम लोगों को राहत दी जानी चाहिए, न कि उन पर महंगाई थोपनी चाहिए.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा लोग खेती बाड़ी, बागवानी या छोटे-मोटे करोबार करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे है. प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार ने मंहगाई और आर्थिकी को देख कर ही डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन देने की व्यवस्था शुरू की थी. इसके लिए सरकार ने हमेशा बजट का प्रावधान किया है, लेकिन अब ये व्यवस्था टूटती नजर आ रही है.

वीडियो

पूर्व सीएम ने कहा कि देश आज गंभीर चुनौती से गुजर रहा है. ऐसे में न तो आम जनता के साथ अन्याय होना चाहिए और न ही कोई भेदभाव होना चाहिए. वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करें और धन का सदुपयोग करें. सरकार की ओर से इस समय प्रदेश की जनता पर न तो किसी प्रकार का अतिरिक्त टैक्स लगाया जाना चाहिए और न ही कोई वसूली करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-COVID-19: बागवानों को सताने लगी सेब सीजन की चिंता, लेबर और मार्केटिंग की कैसे होगी व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details