शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने भाजपा में सेंधमारी शुरू कर दी है. 2 दिन पहले जहां भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खिमी राम पार्टी में शामिल (khimi ram sharma joins congress) हुए थे. वहीं, शिमला नगर निगम के भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया (Former BJP councilor Manoj Kuthiala joins Congress ) है. कुठियाला शुक्रवार को अपने 50 समर्थकों के साथ होली लॉज में कांग्रेस में शामिल हुए.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने उन्हें पार्टी का पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस प्रतिभा सिंह ने मनोज कुठियाला के पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही. साथ ही उन्होंने भाजपा के कई नेताओं के संपर्क में होने की बात भी कही.
भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला कांग्रेस में शामिल. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिस तरह भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और नेता अपनी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा ने पूर्व में कांग्रेस ने जो काम किया है विकास की है जनता जानती है और उससे प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के काफी लोग हमारे संपर्क में हैं वह भी जल्द पार्टी में शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और जब पार्टी में शामिल होंगे तभी पता लगेगा कौन भाजपा में शमिल हो रहा है.
भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला कांग्रेस में शामिल. वहीं, उन्होंने मुख्य सचिव के बदले जाने पर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री की अफसरों पर पकड़ नहीं है और अफसर उनके आदेश नहीं मानते, जिसके चलते उन्हें बार-बार अधिकारियों के तबादले करने पड़ रहे हैं. कांग्रेस में शामिल हुए मनोज कुठियाला ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से भाजपा (Manoj Kuthiala on BJP) में रहे, लेकिन पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही थी जिसके चलते उन्होंने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया. के आज 50 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं अब कांग्रेस पार्टी में निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें:जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम बार-बार बदलने पड़ रहे मुख्य सचिव: कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप पठानिया