हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित नेताओं ने सीएम जयराम और भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात - भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप

आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप से मुलाकात की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की रणनीति के (former Aam Aadmi Party President met CM Jairam) अनुसार कार्य करने का आश्वासन भी दिया.

former Aam Aadmi Party President met CM Jairam
आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित नेताओं ने सीएम जयराम से की मुलाकात

By

Published : May 6, 2022, 10:18 PM IST

शिमला: आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सहित हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप से मुलाकात की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की रणनीति के (former Aam Aadmi Party President met CM Jairam) अनुसार कार्य करने का आश्वासन भी दिया. ये नेता हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी (Anoop Kesari met CM Jairam) , पूर्व अध्यक्ष उना इकबाल सिंह, संगठन महासचिव सतीश कुमार और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ममता ठाकुर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राज्य सह प्रभारी संजय टंडन, उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष संजय सूद, प्यार सिंह कंवर, कर्ण नंदा और जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने उनका स्वागत किया और उन्हें हिमाचली टोपी और शॉल प्रदान की. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निजी आवास ओक ओवर पर मुलाकात की.

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेताओं ने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीबों को लाभान्वित करने वाली कई योजनाएं बनाई हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई आधार नहीं है, उनके नेता राज्य में सिर्फ राजनीतिक पर्यटक हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के पास राज्य चलाने के लिए कोई नेतृत्व और दूर दृष्टि नहीं है. आप का दिल्ली और पंजाब मॉडल पूरी तरह से विफल हो गया है और लोगों का ऐसी पार्टी से विश्वास उठ रहा है जो वोट हासिल करने के लिए लोगों को गुमराह करती है. अनूप केसरी और अन्य लोग दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details