शिमला:हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डाॅ. साधना ठाकुर ने नई कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए मधु सूद को उपाध्यक्ष, डाॅ. किम्मी सूद को अवैतनिक सचिव, बिमला कश्यप, सुषमा मिनोचा व निरता आकरे को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामित किया. डाॅ. साधना ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी अस्पताल शाखा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 18 सितंबर को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस भवन शिमला में सदस्यों के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण एवं परामर्श कार्यशाला आयोजित की जाएगी, ताकि भविष्य में विभिन्न स्तरों पर महिलाओं को जागरूक किया जा सके.
डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी ने इस वर्ष में 61 रक्तदान शिविरों के आयोजन कराया. प्रदेश में 3416 पल्स ऑक्सीमीटर, 87885 फेस मास्क, 9486 पीपीई किट, 9522 फेस शील्ड तथा 40,710 दस्ताने वितरित किए. इस दौरान 7087 राशन किट भी प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 1942 लोगों को चिकित्सा परामर्श तथा 3657 लोगों को मानसिक-सामाजिक सहायता प्रदान की गई.