हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rakesh Pathania on Mukesh Agnihotri: नेता प्रतिपक्ष को वन मंत्री की चेतावनी, मर्यादा में रहें हमने भी नहीं पहन रखी चूड़ियां

वन मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है. वन मंत्री ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को मर्यादा में रहने की सीख दी और कहा कि निकट भविष्य में उन्होंने दोबारा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया तो भाजपा करारा जवाब देगी. उन्होंने मुहावरेदार शब्दों में चेतावनी दी कि सत्ता पक्ष ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी.

Rakesh Pathania on Mukesh Agnihotri
वन मंत्री राकेश पठानिया

By

Published : Jun 24, 2022, 4:52 PM IST

शिमला: हिमाचल की राजनीति में शीर्ष नेताओं के बीच जारी तल्ख बयानबाजी और निजी टिप्पणियों के बीच वन मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है. वन मंत्री ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को मर्यादा में रहने की सीख दी और कहा कि निकट भविष्य में उन्होंने दोबारा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया तो भाजपा करारा जवाब देगी. उन्होंने मुहावरेदार शब्दों में चेतावनी दी कि सत्ता पक्ष ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी. वन मंत्री ने यहां तक कहा की यदि नेता प्रतिपक्ष ने अपने अभद्र शब्दों पर माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विकल्प भी खुला है. वन मंत्री शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

राकेश पठानिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Rakesh Pathania on Mukesh Agnihotri) और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बीच भी वाद-विवाद होता था, लेकिन ऐसा राजनीति का ऐसा स्तर पहले कभी नहीं गिरा जैसा आज विपक्ष गिरा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने घृणा में आकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री स्पष्ट करें कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में सहेली शब्द का क्या अर्थ है. उन्होंने सहेली शब्द को अमर्यादित और असंसदीय करार दिया. मंत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने तो इसमें सत्तापक्ष का क्या कसूर है.

मंत्री ने कहा कि मुकेश कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बन पाए और न ही कैंपेन कमेटी के मुखिया बने. वह नेता प्रतिपक्ष तक सीमित रह गए. उन्हें सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना में ही आईना दिखा दिया. सुक्खू ने साफ तौर पर कहा कि टिकट नारे लगाकर नहीं मिलते. अग्निहोत्री की चाहत है कि वह सीएम बनें, पर अगली सरकार कांग्रेस की नहीं भाजपा की ही आ रही है. राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के इतने दावेदार हैं कि इनका मैच रखा जा सकता है. कुंठा में आकर मुकेश चाहते हैं कि मैं ही बोलूं, ताकि कांग्रेस आलाकमान को बता सके कि सरकार के खिलाफ वही बोलते हैं.

नेता विपक्ष पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: मुकेश ने उद्योग मंत्री रहते पंडोगा में पहाड़ी समतल करने में ही 23 करोड़ खर्चे. टाहलीवाल में 50 करोड़ का सेंटर बनाया जिसका कोई इस्तेमाल हुआ ही नहीं है. समय आने पर सभी तथ्यों को खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर का कोई दुरुपयोग नहीं किया है. हेलीकॉप्टर में सहेली शब्द का इस्तेमाल कर मुकेश ने महिलाओं का अपमान किया है. ओक ओवर सीएम का सरकारी कोठी है, इसे कांग्रेस नेता के कहने से खाली नहीं किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-CM जयराम पर अग्निहोत्री का पलटवार, बोले: किसी की सहेलियों का नहीं है सरकारी हेलीकॉप्टर

ये भी पढे़ं-Manali Shootout: अवैध संबंधों के चलते हुआ गोलीकांड, दिल्ली की 2 महिलाओं ने लीज पर लिया था होटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details