शिमलाः हिमाचल के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को 800 करोड़ रुपये की जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जिका) परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यान्वयन का यह पहला साल है और इस दौरान पौधरोपण और ग्रामीण आजीविका सुधार आदि कार्यों पर 41.78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
वन मंत्री ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष 854 हेक्टेयर वन भूमि पर 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे. परियोजना के सभी कार्य ग्रामीण वन विकास समितियों के माध्यम से किए जाएंगे और अभी तक 81 वन विकास समितियों का गठन किया जा चुका है.