हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पौधरोपण व ग्रामीण आजीविका सुधार पर खर्च होंगे 41.78 करोड़ रुपयेः गोविंद सिंह ठाकुर - ग्रामीण आजीविका सुधार

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को 800 करोड़ रुपये की जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जिका) परियोजना की समीक्षा की. वन मंत्री ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष 854 हेक्टेयर वन भूमि पर 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे.

forest minister govind thakur
forest minister govind thakur

By

Published : Jun 25, 2020, 10:58 PM IST

शिमलाः हिमाचल के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को 800 करोड़ रुपये की जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जिका) परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यान्वयन का यह पहला साल है और इस दौरान पौधरोपण और ग्रामीण आजीविका सुधार आदि कार्यों पर 41.78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

वन मंत्री ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष 854 हेक्टेयर वन भूमि पर 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे. परियोजना के सभी कार्य ग्रामीण वन विकास समितियों के माध्यम से किए जाएंगे और अभी तक 81 वन विकास समितियों का गठन किया जा चुका है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए विशेषज्ञ एक सूक्ष्म योजना तैयार कर रहे हैं और 30 जून, 2020 तक 40 सूक्ष्म योजनाएं तैयार कर दी जाएंगी. साल 2020-21 में 150 सूक्ष्म योजनाएं तैयार कर कार्य शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में दस युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से फलदार पौधों के साथ-साथ किन्नौर जिले में नेवजा तथा स्पिति में सीबकथोर्न का पौधरोपण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया नगवाईं बाईपास का दौरा, CMD खुशाल ठाकुर ने बताई समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details