शिमलाः वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को कैम्पा संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि साल 2020-21 में कैम्पा फंड के अंतर्गत 158.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस फंड से पौधरोपण, वन नर्सरियां, जल व भूमि बचाव कार्य, जलाशयों की सफाई कर उनका नवीनीकरण करना और वर्षा जल संरक्षण के कार्य किए जाएंगे. साथ ही वन मंत्री ने कहा कि जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर रोकथाम के आधुनिक तरीके अपनाए जाएंगे. इसके लिए धातु के फायर बीटर, फायर किट, ब्लोअर का प्रयोग किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जंगलों में आग की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाएगी, ताकि वन संपदा को सुरक्षित रखा जा सके.
पौध रोपण निगरानी के लिए किया जाएगा डाटा तैयार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों का पालन करते हुए पौध रोपण निगरानी के लिए एक विस्तृत डाटा तैयार किया जाएगा. इसमें पौध रोपण से पहले और पौध रोपण के बाद की फोटोग्राफी की जाएगी. कैम्पा फंड के अंतर्गत संवेदनशील वन मंडल में तैनात फील्ड स्टाफ को हथियार, आधुनिक बॉडी कैमरा प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया गया है.