हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में फॉरेस्ट फायर अवेयरनेस कार्यक्रम, मैराथन के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

एक ओर हिमाचल प्रदेश में फॉरेस्ट कवर (Forest cover in Himachal Pradesh) बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाएं चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर फॉरेस्ट फायर से हिमाचल को हर साल काफी नुकसान भी होता है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए वन विभाग की ओर से 6 नवबंर को रामपुर कॉलेज में फॉरेस्ट फायर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर... (Forest fire awareness program in Rampur)

Forest fire awareness program in Rampur
रामपुर में फॉरेस्ट फायर अवेयरनेस कार्यक्रम.

By

Published : Oct 7, 2022, 7:20 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में फॉरेस्ट फायर को लेकर वन विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बारे में डीएफओ रामपुर विकल्प यादव ने बताया फॉरेस्ट फायर को लेकर लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. इसको लेकर विभाग प्रयास कर रहा है और लोगों को मैराथन के माध्यम से जागरूक करेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 6 नवंबर को रामपुर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया इसमें 21, 10 और 5 किलोमीटर की मैराथन रखी जाएगी. इसके साथ ही 3 किलोमीटर की मैराथन में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग भाग ले सकते हैं. (Forest fire awareness program in Rampur)

डीएफओ ने बताया कि 6 नवंबर को यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे कॉलेज ग्राउंड में शुरू किया जाएगा. डीएफओ ने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक इस मैराथन में भाग लें और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. इस दौरान लोगों को फॉरेस्ट फायर बारे जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट को फायर से किस तरह बचाना चाहिए और कौन-कौन सी गतिविधियां फॉरेस्ट के पास नहीं करनी चाहिए. इसको लेकर जनता को अवगत करवाया जाएगा. (Forest fire awareness program in Himachal)

उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट को बचाना हमारा कर्तव्य रहता है. उन्होंने बताया अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए और उन्हें बचाने के लिए प्रयास करें. इसके लिए हम सबको सहयोग करने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य के साथ मैराथन आयोजित की जाएगी, और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यह आयोजन किया जाएगा. इस दौरान डीएफओ ने बताया युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी मैराथन बेहतरीन विकल्प है.

उन्होंने बताया आज युवा नशे की ओर बढ़ रहा है. यदि युवा अपना ध्यान मैराथन जैसी गतिविधियों में लगाता है, तो वह नशे से भी दूर रह सकता है. नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए भी इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Forest Cover in Himachal: हिमाचल के खजाने में हरे सोने की चमक, डेढ़ फीसदी बढ़ा ग्रीन कवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details