रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में फॉरेस्ट फायर को लेकर वन विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बारे में डीएफओ रामपुर विकल्प यादव ने बताया फॉरेस्ट फायर को लेकर लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. इसको लेकर विभाग प्रयास कर रहा है और लोगों को मैराथन के माध्यम से जागरूक करेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 6 नवंबर को रामपुर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया इसमें 21, 10 और 5 किलोमीटर की मैराथन रखी जाएगी. इसके साथ ही 3 किलोमीटर की मैराथन में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग भाग ले सकते हैं. (Forest fire awareness program in Rampur)
डीएफओ ने बताया कि 6 नवंबर को यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे कॉलेज ग्राउंड में शुरू किया जाएगा. डीएफओ ने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक इस मैराथन में भाग लें और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. इस दौरान लोगों को फॉरेस्ट फायर बारे जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट को फायर से किस तरह बचाना चाहिए और कौन-कौन सी गतिविधियां फॉरेस्ट के पास नहीं करनी चाहिए. इसको लेकर जनता को अवगत करवाया जाएगा. (Forest fire awareness program in Himachal)