शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital Shimla) में पेट स्कैन मशीन लगाने के लिए वन विभाग की क्लीयरेंस मिल गई है. विभाग ने सारा रिकॉर्ड सरकार को भेज दिया है. इस मशीन को लगने के बाद मरीजों को दूसरे राज्य में टेस्ट करवाने के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी. अभी तक मरीजों को पेट स्केन का टेस्ट करवाने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है. इस मशीन को लगाने के लिए अस्पताल ने स्थान का चयन कर लिया है. इस मशीन को लगने में पांच से छह महीने का समय लगेगा.
सरकार की ओर से मशीन के लिए फंड जारी होते ही ये मशीन स्थापित कर दी जाएगी. इसके बाद कैंसर के मरीजों का पेट स्कैन का टेस्ट शिमला में ही संभव होगा. अभी एक टेस्ट करवाने के लिए मरीज को चंडीगढ़ जाना पड़ता है, इसमें लोगों को हजारों रुपये टेस्ट की फीस के साथ-साथ टैक्सी का खर्च भी अलग से उठाना पड़ता है. ऐसे में मरीजों पर ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ता है. इसके साथ ही मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. पीजीआई में टेस्ट के लिए लंबी डेट मिलती है. जबकि निजी क्षेत्र में टेस्ट करवाने के लिए हजारों रुपये की फीस ली जाती है.