हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खाद्य मंत्री राजिंद्र गर्ग का आरोप, बोले- कोरोना संकट में भी ओछी राजनीति कर रहे कांग्रेसी नेता - शिमला न्यूज

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. गर्ग ने कहा कि विपक्ष के नेता दुष्प्रचार करके आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर हैं, परन्तु जनता व्यावहारिक रूप से सब देख रही है.

Food Supply Minister Rajindra Garg targeting congress leaders
खाद्य मंत्री राजिंद्र गर्ग

By

Published : May 26, 2021, 10:10 PM IST

शिमलाः कोरोना महामारी के संकट काल में कांग्रेस परओछी राजनीति करने का आरोपखाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार जहां संकट के इस दौर में लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. वहीं, कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने के अवसर तलाश रहे हैं.

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस नेता हर पल मंहगाई का राग अलापते रहते हैं, लेकिन जब देश में यूपीए की सरकार के समय खाद्यान्न की कीमतें आसमान छू रही थीं और दालें 150-300 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में मिलती थी, तब उन्हें मंहगाई नजर नहीं आती थी.

बीपीएल परिवारों को बाजार मूल्य से 30 रुपये प्रति किलों सस्ती मिल रही दालें

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से प्रदेश की जनता को सब्सिडी प्रदान करके राहत प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य आपूर्ति निगम बीपीएल परिवारों को उड़द, मलका और मूंग साबूत दालें बाजार मूल्य से लगभग 30 रुपये प्रति किलो सस्ती और एपीएल परिवारों को बाजार मूल्य से 20 रुपये प्रति किलो सस्ती दर पर मुहैया करवाई जा रही है.

बीपीएल परिवारों को चीनी 13 रुपये प्रति किलो व एपीएल को 30 रुपये के हिसाब से उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अतिरिक्त, सरसों का तेल बाजार मूल्य से 20 से 30 रुपये सस्ता और बीपीएल परिवारों को रिफाइण्ड तेल बाजार मूल्य से लगभग 35 रुपये सस्ता मुहैया करवाया जा रहा है. आटा व चावल पर सभी राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

विपक्ष के नेता जनता को कर रहे गुमराह

गर्ग ने कहा कि विपक्ष के नेता दुष्प्रचार करके आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर हैं, परन्तु जनता व्यावहारिक रूप से सब देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, कोरोना जैसी महामारी के भयानक संकट की घड़ी में भी प्रदेश के हितों की रक्षा करने के बजाए राजनीतिक हित साधने में जुटी है, परन्तु उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें-31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details