शिमलाः कोरोना महामारी के संकट काल में कांग्रेस परओछी राजनीति करने का आरोपखाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार जहां संकट के इस दौर में लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. वहीं, कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने के अवसर तलाश रहे हैं.
राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस नेता हर पल मंहगाई का राग अलापते रहते हैं, लेकिन जब देश में यूपीए की सरकार के समय खाद्यान्न की कीमतें आसमान छू रही थीं और दालें 150-300 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में मिलती थी, तब उन्हें मंहगाई नजर नहीं आती थी.
बीपीएल परिवारों को बाजार मूल्य से 30 रुपये प्रति किलों सस्ती मिल रही दालें
राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से प्रदेश की जनता को सब्सिडी प्रदान करके राहत प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य आपूर्ति निगम बीपीएल परिवारों को उड़द, मलका और मूंग साबूत दालें बाजार मूल्य से लगभग 30 रुपये प्रति किलो सस्ती और एपीएल परिवारों को बाजार मूल्य से 20 रुपये प्रति किलो सस्ती दर पर मुहैया करवाई जा रही है.