किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में खाद्य आपूर्ति विभाग ने औचक निरीक्षण कर अनियमिताएं पाए जाने पर दुकानदारों को चलान काटे हैं. साथ ही विभाग ने चेतावनी देते हुए नियम अनुसार काम करने को भी कहा है.
विभाग के जिला अधिकारी शैलेश हितेषी ने बताया कि रिकांगपिओ में खाद्य सामग्री के दाम की सूची नहीं लगाने व खाद्य प्रदार्थों को मूल्य से अधिक दाम पर बेचने को लेकर चालान काटे हैं. लंबे समय से लोगों से सूचना मिल रही थी कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में दुकानदार सब्जी व अन्य वस्तुओं पर मूल्य से अधिक दाम वसूले रहे हैं. इसके बाद विभाग की ओर से रिकांगपिओ बाजार के करीब 30 दुकानों का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान करीब बीस दुकानदारों की अनियमितता भी सामने आई है. विभाग की ओर से इन सभी दुकानदारों के 20,290 रुपये के चालान काटे गए हैं. सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर नियमानुसार दुकानों के सामग्री बेचने को कहा है.