हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में खाद्य आपूर्ति विभाग ने किया निरीक्षण, कई दुकानदारों के कटे चालान - रिकांगपिओ बाजार में निरीक्षण

रिकांगपिओ में खाद्य आपूर्ति विभाग ने औचक निरीक्षण कर अनियमिताएं पाए जाने पर दुकानदारों को चलान काटे हैं. डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने बताया कि रिकांगपिओ में सब्जी व अन्य वस्तुओं पर मूल्य से अधिक दाम वसूले जाने और दाम सूची नहीं लगाने पर करीब बीस दुकादारों के चलान काटे गए हैं. इन दुकादारों से 20,290 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

inspection in RekongPeo market
inspection in RekongPeo market

By

Published : Oct 13, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 5:58 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में खाद्य आपूर्ति विभाग ने औचक निरीक्षण कर अनियमिताएं पाए जाने पर दुकानदारों को चलान काटे हैं. साथ ही विभाग ने चेतावनी देते हुए नियम अनुसार काम करने को भी कहा है.

विभाग के जिला अधिकारी शैलेश हितेषी ने बताया कि रिकांगपिओ में खाद्य सामग्री के दाम की सूची नहीं लगाने व खाद्य प्रदार्थों को मूल्य से अधिक दाम पर बेचने को लेकर चालान काटे हैं. लंबे समय से लोगों से सूचना मिल रही थी कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में दुकानदार सब्जी व अन्य वस्तुओं पर मूल्य से अधिक दाम वसूले रहे हैं. इसके बाद विभाग की ओर से रिकांगपिओ बाजार के करीब 30 दुकानों का निरीक्षण किया गया.

वीडियो.

इस दौरान करीब बीस दुकानदारों की अनियमितता भी सामने आई है. विभाग की ओर से इन सभी दुकानदारों के 20,290 रुपये के चालान काटे गए हैं. सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर नियमानुसार दुकानों के सामग्री बेचने को कहा है.

बता दें कि खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से समय-समय पर रिकांगपिओ व आसपास के सभी बाजारों का निरीक्षण करते हैं. ऐसे में किसी भी दुकानदार की अनियमितता पाई जाती हैं तो विभाग की ओर से तुरन्त कार्रवाई की जाती है. इसी तरह रिकांगपिओ बाजार में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बाजार में अचानक दबिश देकर खाद्य सामग्री के उचित मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जाने पर चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें-अटल टनल में लापरवाह वाहन चालकों का चालान, पुलिस ने वसूला 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना

ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बर्न यूनिट निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग, रिपोर्ट में खुलासा

Last Updated : Oct 13, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details