हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खाद्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान विभाग को अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के बारे में निर्देश जारी किए.

Food Minister rajinder garg
Food Minister rajinder garg

By

Published : Aug 6, 2020, 10:44 PM IST

शिमलाः खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शिमला में खाद्य आपूर्ति विभाग व राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विभाग की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के बारे में निर्देश जारी किए.

राजेंद्र गर्ग ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि सरकार की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2019 प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों से लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली खाद्य सामग्री के समय-समय पर सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के खाद्य सामग्री भंडारण गोदामों का समय-समय पर निरीक्षण कर साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रक्योर की जाने वाली खाद्य सामग्री की प्रक्योरमेंट समय पर की जाए ताकि लोगों को सभी खाद्य वस्तुएं समय पर मिल सके. उन्होंने निगम के अधिकारियों को निगम की आय बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए ताकि राज्य खाद्य आपूर्ति निगम को और अधिक मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें-अक्टूबर में नया क्षेत्रीय दल बनाएंगे राजन सुशांत, बोले- 2022 में बहुमत से बनेगी सरकार

ये भी पढ़ें-तीन दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर CM जयराम, बोलेः सड़कों से ज्यादा विपक्ष की हालत खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details