शिमला: प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में आगामी तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. पिछले 24 घंटों से किन्नौर सहित ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात और बारिश हुई है.
राजधानी शिमला और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पूरा इलाका ठंड की मार झेल रहा है. आलम ये है कि जिले में सुबह-सुबह कोहरा होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर कोहरा होने से सुबह के समय विजिबिलिटी कम है. हालांकि दिन में मौसम साफ होने के बाद सड़कों और बाजारों में पर्यटकों और लोगों की चहल-पहल देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. जिला शिमला के कई इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में कमी आई है. शिमला में तापमान माइनस 1.4, केलांग में माइनस 11, मनाली में माइनस 1.8, डलहौजी में माइनस 1.2 और कुफरी में माइनस 4.5 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आगामी 4 दिन साफ रहेगा मौसम, ठंड से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 24 घंटों के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हुई है, जबकि शुक्रवार को भी क्षेत्र में मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन स्थानीय लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि इस दौरान तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जाएगी.