शिमला: उपमंडल रोहड़ू के कम ऊंचाई व मध्यवर्ती क्षेत्रों में सेब के पौधों पर फ्लावरिंग का दौर शुरू हो चुका है. यदि आने वाले दिनों में मौसम ठीक-ठाक रहता है तो सेब और अन्य स्टोन फ्रूट की अच्छी फसल की उम्मीद लगा सकते हैं.
बागवानों का कहना है कि अभी तो मौसम उनके अनुकूल है, लेकिन आगामी स्थिति का कोई पता नहीं. बागवानों का कहना है कि अगर आगामी 18 मई तक कोरोना का कहर थम जाता है तो उनके लिए राहत मिलेगी. प्रदेश की आर्थिकी में सेब का एक बड़ा योगदान है. मौसम के अनुसार बागवानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है.