हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब के पौधों पर फ्लावरिंग जोरों पर, बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद - रोहडू में बागवान

रोहडू के कम ऊंचाई व मध्यवर्ती क्षेत्रों में सेब के पौधों पर फ्लावरिंग का दौर शुरू हो चुका है. बागवानों का कहना है कि प्रदेश की आर्थिकी में सेब का एक बड़ा योगदान है. मौसम के अनुसार बागवानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है.

Flowering of apples in Rohru
रोहडू में फूलों की फ्लावरिंग

By

Published : Apr 14, 2020, 1:49 PM IST

शिमला: उपमंडल रोहड़ू के कम ऊंचाई व मध्यवर्ती क्षेत्रों में सेब के पौधों पर फ्लावरिंग का दौर शुरू हो चुका है. यदि आने वाले दिनों में मौसम ठीक-ठाक रहता है तो सेब और अन्य स्टोन फ्रूट की अच्छी फसल की उम्मीद लगा सकते हैं.

बागवानों का कहना है कि अभी तो मौसम उनके अनुकूल है, लेकिन आगामी स्थिति का कोई पता नहीं. बागवानों का कहना है कि अगर आगामी 18 मई तक कोरोना का कहर थम जाता है तो उनके लिए राहत मिलेगी. प्रदेश की आर्थिकी में सेब का एक बड़ा योगदान है. मौसम के अनुसार बागवानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है.

वीडियो रिपोर्ट

बागवानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान फ्लावरिंग के लिए जरूरी स्प्रे आदि उपलब्ध करवाई जाएं. इसके अलावा स्टोन फ्रूट्स की तैयार फसल के लिए पैकिंग बॉक्स की मांग बागवानों ने की है.

ये भी पढ़ें:नियमों की अवहेलना पर ऊना पुलिस सख्त, जमाती के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details