शिमला:दिल्ली-शिमला के बीच दैनिक हवाई उड़ानें 6 सितंबर से शुरू हो रही हैं. इसे लेकर नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. अब दिल्ली से शिमला के लिए नियमित उड़ानें होंगी. उन्होंने (Delhi to Shimla flights) ट्वीट कर लिखा कि '6 सितंबर से @allianceair के दिल्ली-शिमला के मध्य शुरू होने वाली उड़ान ने जन-जन को जोड़ने की दिशा में बड़ा काम किया है. उड़ान से न केवल क्षेत्र के पर्यटन व व्यापार के विकास को गति मिलेगी, बल्कि लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति भी होगी. यात्रियों व एयरलाइन्स को बधाई'.
6 सितंबर से दिल्ली और शिमला के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू, नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दी बधाई - शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट
दिल्ली-शिमला के बीच दैनिक हवाई उड़ानें (Delhi to Shimla flights) 6 सितंबर से शुरू हो रही हैं. इसे लेकर नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. वहीं, उन्होंने यात्रियों व एयरलाइन्स को बधाई दी है.
आपको बता दें, साल 2020 से जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे (Flight service in Himachal) से हवाई सेवाएं बंद हैं. अब शिमला से सटे जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाकर 1,309 मीटर कर दिया गया है. पहले हवाई पट्टी 1,163 मीटर थी जिसे 26 मीटर और बढ़ाकर 1,189 किया गया है. उड़ान के लिए एटीआर 42 भी खरीद लिया गया है. साल 2020 में कोरोना के कारण केंद्र सरकार ने हवाई सेवाओं पर रोक लगाई थी. इस बीच, एयर इंडिया की एलाइंस एयर के एटीआर 42 हवाई जहाज (Delhi to Shimla flights) की लीज समाप्त हो गई. 2021 में भी लीज रिन्यू नहीं की गई. बता दें, अब रनवे स्ट्रिप बढ़ने से शिमला और दिल्ली के बीच दोनों ओर से 30 से 35 सवारियां आ-जा सकेंगी. जो पहले 10-15 थीं.
ये भी पढे़ं-हिमाचल में बारिश से राहत, धीमा पड़ा मानूसन, एक सप्ताह कम होगी बारिश