किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिला कल्याण विभाग में इन दिनों लोग अपनी पेंशन पाने के लिए बार-बार चक्कर काट रहे हैं. जिला में बीते वर्ष 2019 अक्टूबर माह का पेंशन अबतक लोगों को नहीं मिला है. जिससे करीब पांच हजार पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताते चले कि जिला में छह महीने का पेंशन लोगों को (अक्टूबर से मार्च महीने तक) एक साथ मिलना था लेकिन पिछले साल अक्टूबर माह को मिलने वाला पेंशन अब तक लोगों के खातों में नही आया है. जिस कारण जिला में करीब पांच हजार पेंशनधारकों को परेशानी हो रही है.