हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में 5 हजार पेंशनधारियों को नहीं मिला पेंशन, तीन महीने से विभाग का चक्कर काट रहे लोग

जनजातीय जिला किन्नौर के करीब 5 हजार लोगों को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिला. लोग अपनी पेंशन पाने के लिए जिला कल्याण विभाग का चक्कर काटने पर मजबूर हैं.

Five thousand people have not received pension in Kinnaur for three months
किन्नौर.

By

Published : Jan 6, 2020, 6:10 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के जिला कल्याण विभाग में इन दिनों लोग अपनी पेंशन पाने के लिए बार-बार चक्कर काट रहे हैं. जिला में बीते वर्ष 2019 अक्टूबर माह का पेंशन अबतक लोगों को नहीं मिला है. जिससे करीब पांच हजार पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताते चले कि जिला में छह महीने का पेंशन लोगों को (अक्टूबर से मार्च महीने तक) एक साथ मिलना था लेकिन पिछले साल अक्टूबर माह को मिलने वाला पेंशन अब तक लोगों के खातों में नही आया है. जिस कारण जिला में करीब पांच हजार पेंशनधारकों को परेशानी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, इस बारे में तहसील कल्पा कल्याणकारी अधिकारी आलोक ठाकुर ने कहा कि किन्नौर में लगभग छह हजार पेंशन धारक हैं, जिसमे से एक हजार लोगों को पेंशन दिया गया है. लेकिन अन्य पांच हजार लोगों को पेंशन नहीं मिला है. विभाग के पास बजट का प्रावधान होते ही पेंशन धारकों के खातों में पेंशन मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में एक बार फिर सफेद आफत का दौर जारी, तापमान में आई भारी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details