शिमला: नगर निगम की एफसीपीसी और जीएसपी की बैठक में शिमला शहर में पांच बुक कैफे खोलने का फैसला लिया गया. हालांकि, पहले तीन ही बुक कैफे खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन डिमांड के चलते अब इनकी संख्या पांच कर दी गई है.
शिमला में खुलेंगे 5 नए बुक कैफे, एफसीपीसी और जीएसपी की बैठक में लिया गया फैसला - मेट्रोपाल पार्किंग शिमला
नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत पांच नए बुक कैफे खोले जाएंगे. इन बुक कैफे को भी निजी कंपनी को सौंप दिया जाएगा जिससे नगर निगम को अच्छा मुनाफा होगा.
बता दें शहर में टक्का बेंच पर पहले ही नगर निगम ने बुक कैफे खोला है. जिसका संचालन पहले कैदी करते थे, लेकिन अब इसका संचानल निजी हाथों में सौंपने के बाद नगर निगम को अच्छी कमाई हो रही है. ऐसे में नए खुलने वाले बुक कैफे को भी निजी हाथों में सौंप दिया जायेगा.
इसके अलावा बैठक में बरसात के दौरान हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भी मंथन किया गया. नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि बैठक में बरसात के दौरान सात करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बैठक में मेट्रोपाल की पार्किंग का नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने का फैसला लिया गया है..