शिमला: शनिवार देर शाम कुमारसैन में एक कार का ब्रेक फेल हो गया. कार में पांच लोग सवार थे जिन्हें चोटें (car brake failure in shimla)आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई,जिसमें सवार लोगों को चोटें आई है. पुलिस जब मौके पहुंची तो देखा कि एसएसबी कैंप श्रमबल कुमारसैन के पास एक टैक्सी एचपी- 01ए- 7379 ब्रेक फैल होने के कारण सड़क से बाहर हो गई.
कुमारसैन में कार का ब्रेक फेल, पांच घायलों का चल रहा इलाज - Five injured in car brake failure in Shimla
शनिवार देर शाम कुमारसैन में एक कार का ब्रेक फेल हो गया. कार में पांच लोग सवार थे जिन्हें चोटें (car brake failure in shimla)आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुमारसैन में कार का ब्रेक फेल
कार में सवार 5 लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कुमारसैन अस्प्ताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा. एसपी डॉ .मोनिका ने मामले की पुस्टि की है. बताया जा रहा है अगर गाड़ी नहीं नहीं हादसे वाली जगह पर नहीं ठहरती तो खाई में गिर सकती थी,जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में पहली बार टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ कैडेवरिक ऑर्गन डोनेशन, ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया