शिमला:दिवाली के पावन अवसर परराजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पांच दिवसीय दीपावली उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन बागवानी सचिव आरके परूथी ने किया. यह मेला नाबार्ड द्वारा आज से 18 तक चलाया जाएगा. इसमें कई अलग-अलग प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के स्टॉल लगाए गए हैं.
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव में नाबार्ड द्वारा समर्थित स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं व किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है और 36 स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन इसमें हिस्सा ले रहे हैं. बागवानी सचिव ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के सामान का प्रचार प्रसार करने के साथ ही इनकी समस्याओं का निवारण करना है.