हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

9वीं से 12वीं कक्षा तक फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं शुरू, परीक्षाओं के बाद होगी असेसमेंट

प्रदेश में सोमवार को 9वीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू हो गई. ये परीक्षाएं समग्र शिक्षा अभियान की ओर से शुरू की गईं है. तय शेड्यूल के मुताबिक आज पहले दिन 9वीं और 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा करवाई गई. वहीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के फिजिक्स, एकाउंटेंसी और इतिहास विषय की परीक्षा करवाई गई. सुबह ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों को प्रश्न पत्र भेजे गए.

himachal school exam start
himachal school exam start

By

Published : Sep 7, 2020, 8:18 PM IST

शिमलाः प्रदेश में सोमवार को 9वीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू हो गई. ये परीक्षाएं समग्र शिक्षा अभियान की ओर से शुरू की गईं है. तय शेड्यूल के मुताबिक आज पहले दिन 9वीं और 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा करवाई गई. वहीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के फिजिक्स, एकाउंटेंसी और इतिहास विषय की परीक्षा करवाई गई. सुबह ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों को प्रश्न पत्र भेजे गए.

वहीं, जिन छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने में दिक्कतें आ रही थीं, उन्हें शिक्षकों ने घर जाकर प्रश्न पत्र मुहैया करवाए. 50 अंकों की परीक्षा को पूरा करने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया गया. ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से हर घर पाठशाला वेबसाइट पर एक मास्टर डैशबोर्ड भी तैयार किया गया है.

इस पर सभी छात्रों के अंक दर्शाए जाएंगे. हर घर पाठशाला की वेबसाइट पर 21 सितंबर के बाद डैशबोर्ड अपलोड किया जाएगा. इसके साथ ही एक फीडबैक फॉर्म भी साइट पर अपलोड किया गया है, जिसमें यह जानकारी है कि कितने छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा दी है. यह फीडबैक फॉर्म संबंधित विषय के शिक्षक की ओर से भरा जाना है.

समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक प्रोफेसर आशीष कोहली ने बताया कि सोमवार से छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा शुरू कर दी गई है. परीक्षा के लिए बच्चों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए तीन सर्वर लगाए गए थे. कहीं से भी किसी भी तरह की शिकायत पहले दिन परीक्षाओं के लिए नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दी है और पेपर के असाइनमेंट शीट जमा करवाई है.

बता दें कि समग्र शिक्षा की ओर से जो ऑनलाइन परीक्षा करवाई जा रही हैं. उसमें छात्रों की असेसमेंट भी की जाएगी. असेसमेंट के लिए हर घर पाठशाला वेबसाइट पर एक असेसमेंट टेप डिस्प्ले की गई है, जिससे बच्चों की असेसमेंट करने में आसानी होगी. इसमें बच्चों की डेट शीट भी अपलोड की गई है.

वहीं, प्रतिदिन तय शेड्यूल के मुताबिक ही छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. उसे भी वेबसाइट पर डाल दिया गया है और हर पेपर को पासवर्ड से लॉक किया गया है. पासवर्ड को स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, IGMC शिमला में 57 वर्षीय शख्स ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details