हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहली बर्फबारी और बारिश सेब बागवानों के लिए लाभदायक, किसानों को भी मिली राहत - खेतों में उपजाई गई सब्जियों

बागवानों और किसानों का कहना है कि ऊपरी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश होने से सेब के बगीचों व अन्य फसलों के लिए उपयोगी रहेगी.

rain beneficial to gardeners in shimla
rain beneficial to gardeners in shimla

By

Published : Dec 1, 2019, 7:51 PM IST

रामपुरः सेब बहुल क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी और बारिश लाभदायक साबित होगी. ऊपरी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश होने से सेब के बगीचों व अन्य फसलों के लिए उपयोगी रहेगी. ये कहना है बागवानों और किसानों का.

बागवानों का कहना है कि इस साल की पहली बर्फबारी और बारिश होने से अब खेतों का काम करना आसान हो जाएगा. काम करने में भी कोई दिक्कतें पेश नहीं आएंगी. बगीचों और खेतों में सुखे जैसे हालात पैदा हो गए थे, वे भी इस बर्फबारी के आने से दूर हो गए हैं.

वीडियो.

बागवानों ने बताया कि इस बर्फबारी के आने से क्षेत्र में किसानों और बागवानों के फलदार पेड़ो और खेतों में उपजाई गई सब्जियों व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े-मकोड़े भी समय पर नष्ट हो जाएंगे. इससे बागवानों व किसानों को काफी नुकसान होता है.
समय पर बर्फबारी और बारिश होने से किसानों व बागवानों को राहत मिली है. वहीं. अब बागवान अपने सेब के बगीचों में कांट-छांट व पेड़ों के तौलिये बनाने का काम शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की लाखों की संपत्ति सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details