हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विकासनगर अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री, दिए ये निर्देश

वीरवार सुबह करीब 4 बजे शिमला शहर के विकास नगर एसडीए कॉलोनी (SDA Colony) के ब्लॉक सी में हुई आगजनी के घटनास्थल का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने दौरा किया. उन्होंने इस हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत पर गहरा दुख जताया है. बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.

fire incident in shimla
Urban Development Minister Suresh Bhardwaj

By

Published : Nov 11, 2021, 1:02 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने गुरुवार सुबह विकासनगर में हुए अग्निकांड के बाद मौके का दौरा किया. उन्होंने आगजनी की इस घटना में हुई एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग (fire department) को जैसे सूचना मिली टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन दुर्भाग्यवश बुजुर्ग व्यक्ति को बचाना संभव नहीं था.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस घर में बिजली भी नहीं थी ऐसे में किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कोई व्यक्ति अंदर है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति का शव बाथरूम में मिला है. ऐसे में अब यह व्यक्ति बाथरूम में आग लगने से पहले गया या अग्निकांड के बाद गया यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो.

गौरतलब है कि शिमला के विकासनगर (Vikas Nagar) में एक फ्लैट में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जल कर मौत हो गई है. आज सुबह करीब 4 बजे विकासनगर एसडीए कॉलोनी के ब्लॉक सी में जैसे ही आग लगने की भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच का आग पर काबू पाया.

हादसे में घर में रखे सारे समान के साथ-साथ एक बुजुर्ग की भी जलने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान किशोर बजाज के रूप में हुई है. लोगों का कहना है कि वो इस घर में अकेले रहते थे और इनके घर में लाइट नहीं थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें:National Education Day 2021: डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दड़ोला ने कुछ ऐसे मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details