हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: ननखड़ी के लटेरी गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग - लटेरी गांव में आग

हिमाचल प्रदेश में आगजनी की (fire cases in himachal) घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. ताजा मामले में जिला शिमला के ननखड़ी तहसील के लटेरी गांव (fire incident in nankhari) में दो मंजिला मकान में आग लग गई. संभावना जताई जा रही है की शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है.

fire incident in nankhari
लटेरी गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग

By

Published : Apr 5, 2022, 1:03 PM IST

रामपुर: जिला शिमला में (fire incident in shimla) आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिला शिमला के ननखड़ी तहसील के लटेरी गांव(fire incident in nankhari) का है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार ननखड़ी तहसील के लटेरी गांव में रुप सिंह के मकान में अहले सुबह करीब तीन बजे दो मंजिला मकान में आग लग गई.

आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर के अंदर रखा सामान और आभूषण नष्ट हो गए. घटना की सूचना पंचायत के प्रधान ने प्रशासन को दी. फिलहाल शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नुकसान के आंकलन के बाद प्रभावित को राहत प्रदान की जाएगी. जानकारी के अनुसार सूचना देने के 2 घंटे बाद रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.

बता दें, पारा चढ़ने से हिमाचल में फॉरेस्ट फायर का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होने वाला फॉरेस्ट फायर सीजन (Forest Fire Season in Himachal) पहली अप्रैल से ही घोषित कर दिया गया है. फॉरेस्ट फायर सीजन एक पखवाड़ा पहले से सर पर आने के कारण वन विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. ऐसे में वन विभाग ने 4000 कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जिन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हुई हैं उनमें से अधिकांश कर्मी अति संवेदनशील बीटों पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें:पारा चढ़ने से हिमाचल में बढ़ा फॉरेस्ट फायर का खतरा, वनों की आग रोकेंगे 4 हजार कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details