शिमला:जिला शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामले में रोहड़ू के चिड़गांव संदासु में बीती रात गांव खरशाली के निवासी राजदेव के मकान में अचानक आग लग गई. जिसमें दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
वहीं, जब जब आग शांत हुई तो राजदेव का अधजला शव कमरे में मिला. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. जिसका सीएचसी सन्दासु में आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. राजदेव के परिवार ने राजदेव की मौत को लेकर कोई शंका जाहिर नहीं की है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात रोहड़ू थाने को सूचना मिली कि गांव खरशाली मे राजदेव के मकान में आग लगी है. जिस पर थाने से पुलिस पार्टी को मौका के लिए रवाना किया गया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. मौके पर जाकर पाया गया कि राजदेव का मकान गांव से अलग दूरी पर था और परिवार दूसरे बगीचे दोगरी में काम करने गए हुए थे जो रात को वहीं पर ठहरे हुए थे. राजदेव का 2 मंजिला मकान था जिसमें कुल 4 कमरे थे. जो बिलकुल राख हो चुका है. घटना की पुष्टि अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने की है.
बता दें कि शिमला के उपनगर संजौली में शनिवार सुबह एक मकान में आग लग गई थी. वहीं, अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया था और आग को आसपास फैलने से रोका नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-शिमला के संजौली में एक मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा अग्निशमन विभाग