हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Fire Case in Anni: शवाड में 3 मंजिला मकान में लगी आग - rampur fire news

उपमंडल मुख्यालय आनी से करीब 13 किलोमीटर दूर शवाड गांव में 6 कमरों के एक तीन मंजिला मकान में सोमवार शाम 4 बजे अचानक आग लग गई.आगजनी की इस घटना में प्रभावित परिवार को (Fire in three storey house in Shawad) करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Fire in three storey house in Shawad
शवाड में मकान में लगी आग

By

Published : Jun 6, 2022, 9:30 PM IST

रामपुर: उपमंडल मुख्यालय आनी से करीब 13 किलोमीटर दूर शवाड गांव में 6 कमरों के एक तीन मंजिला मकान में सोमवार शाम 4 बजे अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना में प्रभावित परिवार को (Fire in three storey house in Shawad) करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की सूचना तुरंत आनी स्थित फायर सर्विसेज को दी गई. गनीमत रही कि फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी शवाड में ही मौजूद थी. ऐसे में जब तक आनी से बड़ी गाड़ी आती तब तक छोटी गाड़ी से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया था.

फायर स्टेशन आनी (Fire Station Anni) के इंचार्ज सूर्य प्रकाश नेगी ने बताया कि शवाड निवासी प्यारे चन्द के मकान में आग लगी है. मकान में चमन लाल और वीर सिंह की दुकान थी. जिनमें गता,कबाड़, सिलाई के धागे आदि रखे हुए थे. लेकिन फायर सर्विसेज के जवानों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगते मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया.
आग की सूचना मिलते ही आनी से पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार दलीप शर्मा ने बताया कि आगजनी से जो भी नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा राजस्व विभाग द्वारा मौके की रिपोर्ट तैयार करने के बाद दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मंडी के दाण गांव में भीषण अग्निकांड, 3 कमरों का मकान और गौशाला जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details