शिमला:गर्मियां बढ़ते हीहिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में आए दिन जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, अग्निशमन विभाग द्वारा भी लोगों को जंगलों में आग लगने के कारणों के बारे में जागरूक किया जा रहा है, बावजूद इसके लोगों की लापरवाही के कारण जंगलों में आग लग रही है. ताजा मामले में राजधानी शिमला के समरहिल के जंगल में आग (Fire case In shimla) लगी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अचानक शिमला के समरहिल में बने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के साथ लगते जंगल में आग लग (Fire In Summerhill Forest) गई. जिसकी सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी सूझबूझ के साथ जंगल की आग बुझाई और समय रहते आग पर काबू पाया. वहीं अग्निशमन विभाग को भी समय रहते सुचित कर लिया गया था.