शिमला:शिमला जिले में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं. आए दिन आग लगने के (fire incident in SHIMLA) मामले सामने आ रहे हैं. शिमला शहर में रिज मैदान के समीप जाखू में एक निजी होटल के रेजिडेंस में आग लगी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.
हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रास्ता तंग होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाई, लेकिन फायर टीम ने टंकी से पानी निकाल कर छत के कोने में लगी आग पर काबू पा लिया. आग के कारणों का (Fire in private hotel in Jakhu) फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं.