किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के समीप करीब पौने तीन बजे करीब एक निजी मकान के कमरे में आग लग गई. इस मकान में लगभग 10 कमरे थे. इस आगजनी में कमरे में रखा हुआ घरेलू सामान राशन व कई अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ से अग्निशमन विभाग के उप अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद करीब आधे घण्टे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया.
बता दें कि इस आगजनी की घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगभग 80 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इसके अलावा करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.