शिमलाः जिला शिमला के बसंतपुर में सेना के एक चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आठ जवान सवार थे, जिन्होंने आग लगते ही ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. सेना का यह ट्रक लुहरी से शिमला की तरफ आ रहा था जिसमें बसंतपुर इलाके में अचानक आग लग गई.
आर्मी ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही की इस भीषण अग्निकांड में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है. इस हादसे में सभी सेना के जवान सुरक्षित हैं.