शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार सभी सार्वजिनक स्थलों पर कीटनाशक का छिड़काव करा रही है. वायरस का संक्रमण कहीं शिमला शहर में भी न फैले इसके लिए अग्निशमन विभाग शहर के सभी वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है.
गुरुवार को उपायुक्त शिमला के कार्यालय को सेनिटाइज किया गया साथ ही, कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों को भी सेनेटाइज किया गया. अग्निशमन अधिकारी धर्मचंद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शिमला शहर में सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. अब तक नगर निगम के सभी वार्डों में छिड़काव किया गया है.