रामपुर:तहसील कुपवी के अंतर्गत जोखड़ पंचायत के काकराधार में एक भीषण अग्निकांड में 3 दुकानों सहित एक स्टोर आग की भेंट चढ़ गया. इसमें लाखों रुपये के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग चौपाल के (Fire Case in Rampur) कर्मचारियों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक एक होटल, एक करियाना और एक सिलाई की दुकान में आग लग गई. जबकि एक अन्य दुकान में मकान मालिक ने अपना सामान रखा हुआ था, जो कि आग की लपटों के साथ जल गया.
आग कैसे लगी इसके असल कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट ही इसका मुख्य कारण समझा जा रहा है. आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग की टीम चौपाल से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. टीम द्वारा की गई कड़ी मश्क्कत से साथ लगती अन्य दुकानों को जलने से बचाया गया.