हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिब्बा में कई दिनों से सुलग रहा जंगल, आग बुझाने में जुटे ग्रामीण - forest in kannaur

रिब्बा के आसपास के जंगल में बीते कुछ दिनों से आग सुलग रही है. आग लगने से जंगलों में सैकड़ों छोटे-बड़े देवदार और दूसरे पेड़ों के जलने से जंगल को भारी नुकसान हुआ है. आसपास के ग्रामीण जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.

fire broke out in ribba forest in kinnaur
किन्नौर में जंगलों में लगी आग.

By

Published : Oct 14, 2020, 7:04 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत रिब्बा गांव के ऊपरी जंगल में बीते कुछ दिनों से आग सुलग रही है. ऐसे में जंगल के वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंचा है. रिब्बा गांव के ग्रामीण विजय नेगी ने जंगलों में लगी आग की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

विजय नेगी ने बताया कि रिब्बा के आसपास के जंगल में बीते कुछ दिनों से आग सुलग रही है. करीब एक हेक्टेयर से अधिक भूमि पर आग लगने से गांव के जंगलों में सैकड़ों छोटे-बड़े देवदार और दूसरे पेड़ों के जलने से जंगल को भारी नुकसान हुआ है.

आग को बुझाने के लिए ग्रामीण जंगल की तरफ गए है और लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गयी है लेकिन आग काफी ज्यादा फैल चुकी है, जिससे आग को बुझाने में परेशानी हो रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से इस आग बुझाने के लिए सहायता भी मांगी है जिससे रिब्बा के जंगल की संपदा को बचाया जा सके.

बता दें कि आग की वजह से जंगलों में पाई जाने वाली जड़ी-बूटी जलकर खत्म हो रही है. इसे बचाने के लिए ग्रामीण लगातार कोशिश में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details