शिमला:बर्फबारी के दौरान ठंड बढ़ने से लोग घरों में आग सेंकने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी के मामले भी बढ़ (Fire Incident in Shimla) गए हैं. अब ताजा मामला शिमला शहर के उपनगर बालूगंज का है, जहां एक मकान में रविवार शाम को आग लग गयी. वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार शहर के थाना बालूगंज के अंतर्गत एक मकान में आगजनी की घटना सामने आई है. पुलिस स्टेशन बालूगंज थाने के नीचे लगते लिली कॉटेज में यह मामला पेश आया (Fire Incident in Lily Cottage shimla) है. हालांकि, समय रहते फायर ब्रिगेड, थाना पुलिस के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया. इस घर के अंदर मकान मालिक अमन पुरी और उनकी पत्नी सहित एक अक्षित नाम का बच्चा धुआं अधिक हाेने के कारण फंस गए थे.