हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब विदेशों की तर्ज पर हर इमरजेंसी में सेवाएं देगा अग्निशमन विभाग, अलग से फंड होगा जारी - आपदा प्रबंधन की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी

अब फायर सर्विस को केवल आगजनी ही नहीं फायर एन्ड एमरजेंसी सर्विस के रूप में प्रयोग किया जाएगा. प्रदेश में कहीं भी सड़क हादसा होने पर वहां पर भी अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुचेंगे.

fire brigade used as fire and emergency services in himachal

By

Published : Oct 24, 2019, 3:32 PM IST

शिमला: अब अग्निशमन विभाग को विदेशों की तर्ज पर किसी भी आपदा की स्थिति में अपनी सेवाएं देनी होंगी. आग की घटनाओं के साथ प्रदेश में कहीं भी कोई सड़क हादसा या फिर कोई पानी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग को अपनी सेवाएं देनी होंगी.

आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्निशमन विभाग को ये आदेश जारी करते हुए कहा कि इसके लिए अग्निशमन विभाग को अलग से फंड भी जारी किया जाएगा. बता दें कि अभी तक अग्निशमन विभाग केवल आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए ही काम करता था.

आपदा प्रबंधन के सचिव डीएस राणा ने कहा कि अभी हाल ही में आपदा प्रबंधन की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी में ये निर्णय लिया गया है कि फायर सर्विस को केवल आगजनी ही नहीं फायर एन्ड एमरजेंसी सर्विस के रूप में प्रयोग किया जाए. प्रदेश में कहीं भी सड़क हादसा होने पर वहां पर भी अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुचेंगे.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि विदेशों में भी फायर सर्विस की सेवाएं हर आपातकाल स्थिति में ली जाती जाती हैं. इसी तर्ज पर अब प्रदेश में भी अग्निशमन विभाग को सभी तरह के आपातकाल में अपनी सेवाएं देनी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details