हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में लगी आग, एक बस जलकर राख - Shimla News in Hindi

एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में आग लगने का मामला (Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop) सामने आया है. आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस जल गई. पढ़ें पूरी खबर...

Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop
एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में लगी आग

By

Published : Apr 26, 2022, 10:57 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में आग लगने का (Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop) मामला सामने आया है. मंगलवार रात करीब 9:30 बजे ढली स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम के शिमला ग्रामीण डिपो की वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस जल गई.

जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद माल रोड शिमला और छोटा शिमला से फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार वर्कशॉप में रखे बसों के पुराने टायरों ने आग पकड़ी और तेजी से फैल गई. फिलहाल (Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop) आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि (fire in hrtc dhali workshop) अग्निकांड में एक पुरानी बस जलकर राख हुई है, कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है यह आकलन के बाद ही पता लग पाएगा.

ये भी पढे़ं:रामपुर में होम स्टे में आग लगी, झुलसने से मालिक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details