किन्नौरः जिला किन्नौर के सांगला में एसबीआई बैंक के पास 2 मंजिला लकड़ी के मकान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. जिसमें मकान में रह लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. मौके पर आई पुलिस व अग्निशमन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था.
मकान सांगला के सन्दीप कुमार पुत्र तुलसी राम का बताया जा रहा है. इस बारे में पुलिस थाना सांगला के एएसआई सोहन लाल ने बताया कि देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एसबीआई बैंक सांगला के नजदीक एक लकड़ी के मकान में आग लगी है. तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया.
एएसआई सोहन लाल ने बताया की पूछताछ के दौरान उन्हें बताया गया कि मकान मालिक सन्दीप खाना खाने के बाद रात को अपने लकड़ी के मकान में अपने भतीजे पवन के साथ सो गए थे. ऐसे में थोड़ी देर बाद उसके मकान में अचानक आगजनी हुई जिसका सन्दीप को पता तक नही चला और देखते ही देखते आग ने मकान को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया. इस दौरान सन्दीप व उसके भतीजे ने भागकर अपनी जान बचाई.