हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में 2 मंजिला मकान जलकर राख, कड़ाके की सर्दी में परिवार हुआ बेघर - किन्नौर में मकान जला

किन्नौर के सांगला में एसबीआई बैंक बाजार में रविवार देर रात करीब 12 बजे दो मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लगने से लाखों का समान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि मकान में रह लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. मौके पर आई पुलिस व अग्निशमन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

fire breaks out in house kinnaur
fire breaks out in house kinnaur

By

Published : Jan 13, 2020, 9:11 AM IST

किन्नौरः जिला किन्नौर के सांगला में एसबीआई बैंक के पास 2 मंजिला लकड़ी के मकान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. जिसमें मकान में रह लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. मौके पर आई पुलिस व अग्निशमन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था.

आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकलकर्मी

मकान सांगला के सन्दीप कुमार पुत्र तुलसी राम का बताया जा रहा है. इस बारे में पुलिस थाना सांगला के एएसआई सोहन लाल ने बताया कि देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एसबीआई बैंक सांगला के नजदीक एक लकड़ी के मकान में आग लगी है. तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया.

आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकलकर्मी व स्थानीय लोग

एएसआई सोहन लाल ने बताया की पूछताछ के दौरान उन्हें बताया गया कि मकान मालिक सन्दीप खाना खाने के बाद रात को अपने लकड़ी के मकान में अपने भतीजे पवन के साथ सो गए थे. ऐसे में थोड़ी देर बाद उसके मकान में अचानक आगजनी हुई जिसका सन्दीप को पता तक नही चला और देखते ही देखते आग ने मकान को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया. इस दौरान सन्दीप व उसके भतीजे ने भागकर अपनी जान बचाई.

वीडियो.

बता दें कि मकान पूरी तरह जलकर रख हो गया है. वहीं, अग्निशमन व स्थानीय लोगों ने मकान के कुछ हिस्से को आग पर काबू पाकर बचाया है. इस आगजनी में किसी के जान को नुकसान नही हुआ है. मौके पर सांगला के प्रधान व कानूनगो ने नुकसान का जायजा लिया. जिसमें सन्दीप का मकान जेवर व लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. इस मामले की पुलिस की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें- चौथे दिन भी किन्नौर में हुई बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

ये भी पढ़ें- किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, प्रशासन ने HRTC की बसों को रूट पर जाने से रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details