शिमला:गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना थम नहीं रही. मंगलवार को कुफरी के पास चीनी बांग्ला चायल रोड पर एक ढाबे में आग लग (Fire breaks out at Dhaba )गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही 2 दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुंची और 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया. वहीं, पास की करीब तीन दुकानों में आग से नकुसान की बात कही जा रही है.
शिमला के ढाबे में आग लगी, टला बड़ा हादसा - Himachal Hindi News
गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना थम नहीं रही. मंगलवार को कुफरी के पास चीनी बांग्ला चायल रोड पर एक ढाबे में आग लग (Fire breaks out at Dhaba )गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी.
आग लगने के कारण ओम प्रकाश ,कृष्ण ,हिमेश ,रविंद्र की दुकानों का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह सिलेंडर का लीकेज होना बताया जा रहा है. इसमें किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानी ही नुकसान नहीं पहुंचा. समय रहते दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पर्यटक स्थल होने के कारण कुफरी में हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. मामले की पुस्टि करते हुए एसपी. डॉ मोनिका ने बताया कि कुफरी में आगजनी का मामलासामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग किन कारणों से लगी.
ये भी पढ़ें :मुंडका अग्निकांड: डर के साये में लोग, ताख पर सुरक्षा व्यवस्था