शिमला: राजधानी शिमला के सार्वजनिक शौचालयों में (public toilets in Shimla) महिलाओं से यूरिनल शुल्क वसूलने और महिलाओं से अभद्र तरीके से बात करने वाले सुलभ इंटरनेशनल के कर्मचारियों की अब खैर नहीं. नगर निगम ने महिलाओं से शुल्क वसूलने पर दस हजार का चालान काटने की चेतावनी जारी कर दी है.
नगर निगम की महापौर ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. महापौर ने कहा कि (Municipal Corporation Shimla) यदि कोई कर्मचारी यूरिनल शुल्क के 5 रुपए वसूलता है तो उसका 10 हजार रुपए का चालान काटा जाए. यदि कोई दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि शहर के सार्वजनिक शौचालयों में महिलाओं के लिए यूरिनल शुल्क नहीं लिया जाता. शहर से लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि सुलभ इंटरनेशनल व अन्य कंपनियां जो सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव कर रहीं हैं वह महिलाओं से पैसे वसूल रही हैं.
हाल ही में एक महिला इस तरह की शिकायत लेकर महापौर के पास पहुंची. महापौर ने तुरंत निगम के आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों सहित शौचालय के कर्मचारियों को भी बुलाया. साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि महिलाओं से यूरिनल शुल्क वसूला गया तो उस पर 10000 का जुर्माना किया जाएगा. इसके अलावा शौचालय के बाहर बाकायदा महिलाओं से यूरिनल शुल्क न वसूलने के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं.
नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि शहर में महिलाओं द्वारा शौचालय में यूरिनल शुल्क लेने की शिकायतें आ रही हैं जिसको देखते हुए सुलभ इंटरनेशनल कम्पनी के अधिकारियों को बुला कर उन्हें सख्त हिदायत दी है और यदि उसके बावजूद शुल्क महिलाओं से वसूला जाता है तो दस हजार तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि शौचालयों में महिलाओं से यूरिनल शुल्क नहीं वसूला जा सकता है.
ये भी पढ़ें:सीएम जयराम करेंगे कुल्लू कार्निवल का शुभारंभ, जिलावासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें