हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Digital Banking Tips in Shimla: राजधानी में बताई गई वित्तीय प्रबंधन की जानकारियां, जानें कहां हुआ शिविरों का आयोजन

राजधानी के उपनगर कसुम्पटी में लोगों को डिजिटल बैकिंग के बारे में जानकारी (Digital Banking Tips in Shimla) दी गई. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा ने दो स्थानों परिमहल और मेहली में नाबार्ड की तरफ से प्रायोजित वित्तीय साक्षरता शिविर का (Financial Literacy Camp in Kasumpti)आयोजन किया गया.

Digital Banking Tips
Financial Literacy Camp organized in Shimla

By

Published : Dec 14, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:18 PM IST

शिमला: राजधानी के उपनगर कसुम्पटी में लोगों को डिजिटल बैकिंग के बारे में जानकारी (Digital Banking Tips in Shimla) दी गई. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा ने दो स्थानों परिमहल और मेहली में नाबार्ड की तरफ से प्रायोजित वित्तीय साक्षरता शिविर का (Financial Literacy Camp in Kasumpti)आयोजन किया. इस दौरान कार्यकारी सहायक निधि शर्मा और पारुल चौहान ने उपस्थित लोगों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी. वहीं, लोगों को बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों, खाते में पैसा जमा करने और बैंक की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही ऋण योजनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.

इस दौरान लोगों को ऋण को सही समय पर वापस लौटने पर मिलने वाले लाभों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया, ताकि लोग तय समया में ऋण चुकाकर सरकार की तरफ से ब्याज पर दिए जाने वाले अनुदान का फायदा उठा सके. कार्यकारी सहायक निधि शर्मा और पारुल चौहान ने बताया कि बैंक ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा. बैंक के माध्यम लेन -देन सुरक्षित है. इसलिए लोगों को बैंक के माध्यम से ही अपना लेन -देन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए समय -समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता. इन शिविरों के माध्यम से लोगों को वित्तीय प्रबंधन की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ बैंक की तरफ से आरंभ की गई योजनाओं के बारे में भी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें :cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Last Updated : Dec 14, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details