शिमलाःराजधानी शिमला के अनाडेल में सेना को लीज पर दी गई जमीन की नगर निगम अब बढ़ी हुई राशि वसूल करेगा. नगर निगम शिमला की वित्त संविदा समिति ने यह फैसला लिया है, जबकि सेना अभी 10 फीसदी बढ़ी हुई लीज राशि देने से इनकार कर रही है. वित्त कमेटी ने फैसला लिया कि मामले को लेकर सेना के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.
नगर निगम की जमीन सेना संग्रहालय और पार्क तक
निगम ने शहर में अपनी संपत्ति की 10 फीसदी लीज मनी बढ़ाई है. निगम के कानून के मुताबिक तीन साल बाद 10 फीसदी लीज राशि बढ़ाई जाती है. बैठक में चर्चा हुई कि जब सभी की लीज राशि में बढ़ोतरी की गई है तो सेना को दी गई जमीन की भी लीज राशि बढ़ाई जानी चाहिए. 121 बीघा क्षेत्र में फैले अनाडेल मैदान में तीन हिस्सेदार हैं. नगर निगम की सवा पांच बीघा जमीन है. नगर निगम की भूमि सेना संग्रहालय और पार्क तक है. इसके अतिरिक्त दो व्यक्तियों की जमीन भी मैदान में है, शेष जमीन सरकार की है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले वित्त कमेटी की बैठक में लिए गए.
आकलैंड टनल के पास बनेगा कोविड अस्पताल
इसके अलावा वित्त कमेटी की बैठक में आकलैंड टनल के पास निगम की जमीन पर कोविड अस्पताल बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई है. यह कोविड अस्पताल फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से तैयार किया जाएगा. यह अस्पताल अस्थाई होगा. जनहित में वित्त कमेटी ने इस निर्णय पर भी मुहर लगा दी है. कोविड अस्पताल को बनाने का खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी लेकिन इसकी जमीन नगर निगम की होगी.
एम्बुलेंस के लिए सड़क बनाने को दी मंजूरी