शिमला:राजधानी शिमला शहर के सार्वजनिक शौचालय की देख रेख सुलभ इंटरनेशनल कंपनी करेगी. नगर निगम ने
सार्वजनिक टॉयलेट के संचालन को लेकर (Municipal Corporation Shimla) सुलभ इंटरनेशनल कंपनी के साथ करार किया है. वीरवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें वार्डों में कार्यों को मंजूरी देने के साथ ही शहर के सार्वजनिक शौचालय की देखरेख का जिम्मा
सुलभ इंटरनेशनल कंपनी को दिया गया है.
इसमें तर्क दिया है कि केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर के सार्वजनिक शौचालयों की दशा को सुधारा जा सके. राजधानी के 31 टॉयलेट का जिम्मा कंपनी को सौंपा है. इनके अलावा बैठक में 72 लाख रुपये के एस्टीमेट ही पास हुए हैं. इसमें कसुम्पटी में वर्षा शाालिका के साथ परिमहल चौक पर 38 लाख 20 हजार रुपये की लागत से पार्किंग बनाने को स्वीकृति दी है.
इसके अलावा एसटीपी बायोगैस प्लांट की प्रति महीने 50 से 60 हजार रुपये की लागत से मरम्मत करवाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी है. विकासनगर वार्ड के तहत विजयनगर से आंजी लोअर विकासनगर तक रोगी वाहन लायक सड़क निर्माण करने के लिए 33 लाख 18 हजार 700 रुपये के एस्टीमेट को पारित किया गया.