शिमलाः नए साल की पहली वित्त कमेटी बैठक में नगर निगम ने शहरवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वित्त कमेटी की बैठक में जहां एम्बुलेंस सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है. वहीं, एम्बुलेंस सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए रेलिंग लगाने के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई है.
इसके अलावा वार्ड स्तर की सड़कों को चौड़ा करने के लिए आए प्रस्तावों को भी निगम ने स्वीकृति प्रदान की है. शिमला शहर में सर्कुलर रोड पर पहले ही स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है. वार्ड स्तर की सड़कें स्मार्ट सिटी के तहत कवर नहीं हो पा रही थी.
इस कारण निगम ने अपने बजट से इन सड़कों की चौड़ाई करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा शहर के नालों को पक्का करने के लिए भी वित्त कमेटी ने एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान की है. शिमला के नाभा में आरसीसी नाले का निर्माण करने के लिए 13 लाख 19800 रुपये की मंजूरी मिली है.
फ्लावरडेल से वाया धोबीघाट सड़क पर लगेगी रेलिंग
फ्लावरडेल से वाया धोबीघाट सड़क पर रेलिंग लगाई जाएगी. चैनल रेलिंग लगाने के 22लाख 43,000 रुपये के एस्टीमेट को वित्त कमेटी ने समिति ने स्वीकृति की है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में शहर में विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है. खास कर शहर के वार्डों में एम्बुलेंस सड़क बनाने को मंजूरी दी गई.