शिमला:राजधानी शिमला में फिर से पीलिया फैलने का खतरा पैदा हो गया है. शिमला के साथ सटे क्यार गांव में दूषित पानी से लोग खासे परेशान हैं. लालपानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Lalpani sewerage treatment plant) से जो पानी निकलता है वह सीधा क्यार गांव के पेयजल स्त्रोत के साथ नलों में मिल रहा है. पेयजल स्त्रोतों में दूषित पानी मिलने से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोग इस पानी का इस्तेमाल घर के लिए तो दूर, पशुओं को पिलाने के लिए भी नहीं कर पा रहे हैं. पेयजल स्त्रोतों में सीवरेज का पानी मिलने की समस्या पुरानी है. पिछले कुछ दिनों से यह समस्या और ज्यादा विकराल हो गई है.
लोगों को खतरा है कि इस पानी को पीने से पशु भी बीमार हो रहे और बच्चे भी गाय के पेट मे ही मर रहे हैं. साथ ही पीलिया (Jaundice in shimla) जैसी बीमारी फिर से फैलने का खतरा पैदा हो गया है. स्थानीय लोग नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक इस समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई कर रहा है. जबकि नदी का पानी पूरी तरह से गंदा हो गया है और यही पानी अश्वनी खड्ड जहां से शिमला के लिए पानी की सप्लाई होती है वहां तक पहुंच रहा है.