शिमला: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ, इसके बावजूद फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही. इस फिल्म को बीजेपी शासित प्रदेशों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मंगलवार को हिमाचल में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'हमने देवभूमि में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर विवेक अग्निहोत्री जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अधिक से अधिक प्रदेशवासी देख पाएं इस लिए हमने य निर्णय लिया है. मेरा आग्रह है सभी इस फिल्म को जरूर देखें'
हिमाचल में द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री होने के बाद अब सिनेमाघरों में टिकटों में राज्य की ओर से लगने वाला जीएसटी नहीं लगेगा. आम नागरिक सस्ते में इस फिल्म को देख सकेंगे. फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार, हिंसा और अपनी भूमि से पलायन के दर्द को दिखाया गया है.